अहमदाबाद। गांधीनगर स्थित भारतीय तटरक्षक बल के क्षेत्रीय मुख्यालय ने 16-17 अक्टूबर 2024 को गुजरात राज्य और केंद्र शासित प्रदेश दमन और दीव के लिए तटीय सुरक्षा अभ्यास ‘सागर कवच’ का समन्वय किया। यह इस वर्ष का दूसरा अभ्यास है और इसका उद्देश्य समुद्री और तटीय सुरक्षा पहलुओं को बेहतर बनाना और मौजूदा एसओपी का सत्यापन करना है। दो दिवसीय “सागर कवच – 02/24” में तटीय सुरक्षा तंत्र की प्रभावशीलता का समग्र विश्लेषण किया गया। भारतीय नौसेना, राज्य पुलिस, समुद्री पुलिस, बीएसएफ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, जीएमबी, मत्स्य पालन, खुफिया ब्यूरो, बंदरगाह प्राधिकरण, सीआईएसएफ आदि जैसे विभिन्न हितधारकों ने आईसीजी द्वारा समन्वित इस अभ्यास में भाग लिया। भाग लेने वाली संपत्तियों में भारतीय तटरक्षक, भारतीय नौसेना और समुद्री पुलिस के जहाज और नावें शामिल हैं, इसके अलावा भारतीय तटरक्षक विमानों और ड्रोन द्वारा तटीय क्षेत्रों की व्यापक हवाई निगरानी की गई। समुद्री सुरक्षा वातावरण में हितधारकों द्वारा किए गए प्रयासों की तालमेल और प्रभावकारिता का आकलन करने और उसे बढ़ाने के लिए विभिन्न परिचालन परिदृश्यों का अनुकरण किया गया।