स्वामीनारायण संप्रदाय ने हमेशा अनुशासन और स्वच्छता और शिक्षा पर जोर दिया है: केंद्रीय जल मंत्री
नवसारी। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की प्रेरक उपस्थिति में नवसारी के नवागाम में सांस्कृतिक गौधाम का उद्घाटन एवं मूर्ति प्रतिष्ठा मोहोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में सीआर पाटिल ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वामीनारायण संप्रदाय ने हमेशा अनुशासन और स्वच्छता और शिक्षा पर जोर दिया है. यह संस्था कई वर्षों से सौराष्ट्र में बच्चों को प्रतिदिन एक रुपये की लागत पर शिक्षा प्रदान कर रही है, जिसका अर्थ है कि स्वामीनारायण संप्रदाय के संत सेवा मूल्य पर काम कर रहे हैं। आज इस संस्था से 1 लाख 95 हजार से अधिक विद्यार्थी शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं। यहां एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित हुआ है जो दुनिया के किसी भी बड़े संगठन के पास नहीं है। इस संस्था में इस बात का ध्यान रखा जाता है कि बच्चों को न सिर्फ शिक्षा मिले बल्कि संस्कार भी मिले। जब माता-पिता अपने बच्चों को स्वामीनारायण गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजते हैं, तो उन्हें यकीन होता है कि उनके बच्चे शिक्षा के साथ-साथ सभ्यता के गुण भी सीखेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे जो परिवार, गाँव और देश के लिए अच्छा काम कर सकेंगे। आगे पाटिल ने कहा कि गौ विद्यालय और मंदिर का निर्माण संतों ने बहुत कम समय में तैयार किया है और इस मंदिर को बनाने के लिए विकसित देशों के आर्किटेक्ट या इंजीनियर आए तो उन्होंने मंदिर को जल्दी तैयार किया है. इस मंदिर का डिज़ाइन तैयार करने के लिए संतों को साधुवाद। प्रत्येक व्यक्ति को मंदिर में जाकर दर्शन अवश्य करना चाहिए क्योंकि मंदिर में जाने से धर्म के प्रति आस्था बढ़ती है जिससे व्यक्ति नियमानुसार आगे बढ़ सकता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि भाजपा का हर छोटे से छोटा कार्यकर्ता या गुजरात का मुख्यमंत्री स्वामीनारायण मंदिर गया होगा और संतों की सेवा के लिए उनके संपर्क में रहा होगा।