भावनगर। भावनगर के सिंधुनगर में रहते अधेड़ का बेटे युवती के साथ प्रेम संबंध रखने की रंजिश रख युवती, उसके माता-पिता एवं अन्य शख्स के साथ बोलचाल और झगड़ा कर छुरी से अधेड़ पर हमला कर दिया। अधेड़ को ईलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया। प्राप्त विवरण के अनुसार, लडक़ी की मां भावनगर के सिंधुनगर, सेवाराम मंदिर के सामने स्थित रूम नं. 177 में रहते प्रकाशभाई वसंतभाई सचदेव का बेटा सूरज वंशिका नामक युवती के साथ प्रेम संबंध रखता है इस बात को लेकर युवती की मां सोनाबेन नरेशभाई चोयथाणी ने सूरज क पिता प्रकाशभाई को फोन कर गालियां दीं। उसके बाद समाधान करने के लिए सोनाबेन उनकी बेटी वंशिका एवं पति नरेशभाई रहेवाचंद चोयथाणी आए और घर के पास गालियां देकर झगड़ा करने लगे और मारपीट भी की। इस दौरान अल्फाज हाथ में छुरी के साथ दौडक़र आया और कहा कि तेरा बेटा इस युवती के साथ प्रेम संबंध रखता था। उसे मेरे 50 हजार रुपए देने हैं और यहकर प्रकाशभाई को छुरी से घायल कर दिया। इस घटना के संबंध में प्रकाशभाई वसंतभाई सचदेव ने वंशिका नरेशभाई चोयथाणी, सोनाबेन नरेशभाई चोयथाणी, नरेशभाई रेवाचंद चोयथाणी एवं अल्फाज विरुद्ध घोघा रोड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।