भावनगर
भावनगर के जानेमाने कलाकार और एनजीओ चुडास्मा जीतेन्द्र उर्फ जीतु जेक्सन पिछले काफी समय से बेटी बचाओ अभियान, वृक्ष बचाओ एवं स्वच्छ भारत मीशन, जन जाृति अभियान के लिए कार रोड शो पूरे देश में करते हैं। 2016 में नेशनल फिल्म डवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भारत सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड राजवर्धन राठौड़, केन्द्र मिनिस्टर एवं वैंकट नायडु के हाथों दिया गया था। हाल एक कदम स्वच्छता की ओर, स्वच्छ रणीयामणुं मारु भावनगर गीत उन्होंने यूटï्यूब पर लांच किया है।