मुंबई। NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 और आरोपियों को अरेस्ट किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी नितिन सप्रे और राम कनौजिया हैं, आरोपियों ने शूटर्स को तीन हथियार मुहैया कराए थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है. सितंबर के मध्य में कर्जत में दो शूटर एक दिन के लिए दोनों मुख्य आरोपियों के साथ रुके भी थे, इस दौरान आरोपियों ने शूटर्स उन्होंने कुछ पैसे भी मुहैया कराए थे. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपियों ने हथियार चलाने का अभ्यास कहां किया था.
मधु कोड़ा को झटका, कोर्ट ने खारिज की सजा पर रोक लगाने की याचिका
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने कोयला घोटाला मामले में अपनी सजा पर रोक लगाने की मांग की थी। कोड़ा ने कोर्ट से अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग इसलिए की थी, ताकि वह आगामी विधानसभा चुनाव लड़ सकें। जस्टिस विभू बाखरू की एकल न्यायाधीश पीठ ने याचिका को खारिज करते हुए कहा, अपीलकर्ता को किसी भी सार्वजनिक पद पर चुनाव लड़ने की सुविधा देना उचित नहीं होगा, जब तक कि वह पूरी तरह बरी न हो जाए। कोर्ट ने कहा कि कोड़ा पर प्रथम दृष्टया मामला बनता है। लेकिन अदालत यह मानने को राजी नहीं है कि सिर्फ इसी आधार पर उनकी सजा पर रोक लगाई जा सकती है। इसने कहा, मुकदमे के बाद ही अपीलकर्ता को अपराध के लिए दोषी ठहराया गया है।
हमास के वरिष्ठ अधिकारी खलील अल-हय्या ने की गाजा में याह्या सिनवार के मौत की पुष्टि
गाजा। हमास के वरिष्ठ नेता खलील अल-हया ने गुरुवार को गाजा में इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) की ओर से रिहायसी इमारत में किया गये हमले में हमास प्रमुख याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की। अल-हय्या ने एक वीडियो बयान में कहा कि हमास प्रमुख सिनवार की मौत उनके लडाकू को मजबूत करने का काम करेगी, और कसम खायी की हमास के दुश्मनों को सिनवार को मारने का बुहत जल्द पछतावा होगा। उन्होंने कहा कि गाजा में आतंकवादी समूह द्वारा अभी भी बंधक बनाये गये 101 लोगों को नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि बंधकों को तब तक रिहा नहीं किया जाएगा जब तक कि हमले बंद नहीं किये जायेंगे और इजरायली सेना फिलिस्तीनी क्षेत्र से वापस न निकल जाए।