इससे पहले राज्य के संविधान की शपथ होती थी
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा सरकार की शपथ के बाद चंडीगढ़ के होटल में एनडीए के मुख्यमंत्रियों की PM मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान PM ने कहा कि इतिहास में पहली बार जम्मू-कश्मीर की सरकार ने भारत के संविधान की शपथ ली है। आर्टिकल 370 और 35ए के हटने से पहले जम्मू-कश्मीर के CM और मंत्री राज्य के अलग संविधान की शपथ लेते थे।NDA की यह बैठक इसलिए भी अहम है, क्योंकि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव में मुख्य लड़ाई भाजपा- कांग्रेस की अगुवाई वाले गठबंधनों में है। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भाजपा के 13 सीएम व 16 डिप्टी सीएम थे।महाराष्ट्र व आंध्र के सीएम और डिप्टी सीएम के साथ ही बिहार, सिक्किम, नगालैंड और मेघालय के सहयोगी दल के नेता भी शमिल हुए। मीटिंग में पीएम मोदी ने इस बात पर बल दिया कि हमें गुड गवर्नेस से लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान कर उनकी सेवा करनी चाहिए।प्रशासन की मूल अवधारणा इस बात पर निर्भर करती है कि हम लोगों की समस्याओं को किस तरह से समाधान करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस बात का प्रयास होना चाहिए हमें प्रो पीपल, प्रो एक्टिव, गुड गवर्नेस पर ध्यान देना चाहिए। बैठक को लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमने बैठक में सुशासन के पहलुओं और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के तरीकों पर व्यापक चर्चा की। हमारा गठबंधन राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने और गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
रूस के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल , जिनपिंग से मुलाकात संभव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 और 23 अक्टूबर को होनी वाली BRICS समिट में शामिल होने के लिए रूस जाएंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी है। रूस इस साल 16 वीं BRICS समिट की अध्यक्षता कर रहा है।रूस के कजान में होने वाली इस समिट के दौरान, PM मोदी सदस्य देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी समिट में शामिल होंगे। इस दौरान PM मोदी और जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। दोनों के बीच आखिरी बार 2022 में इंडोनेशिया के बाली में G20 समिट के दौरान मुलाकात हुई थी।इस साल जुलाई में मोदी रूस दौरे पर गए थे। इस दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने उन्हें BRICS समिट के लिए न्योता दिया था।