‘सफेद पाउडर’ और ‘मैसेज’, हर पहलू से जांच में जुटीं एजेंसियां गृह मंत्रालय ने रिपोर्ट मांगी
नई दिल्ली। दिल्ली में रोहिणी सेक्टर 14 के प्रशांत विहार इलाके में रविवार सुबह करीब 7:30 बजे CRPF स्कूल के पास धमाका हुआ। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। लेकिन CRPF स्कूल की दीवार, आस-पास की दुकानें और कुछ कारों को नुकसान पहुंचा है।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) की टीम जांच के लिए पहुंची है। मामले को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।इसके अलावा जांच के लिए बम निरोधक दस्ता, फोरेंसिक टीम, क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी पहुंचे है।फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (FSL) टीम के सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में क्रूड बम जैसा मटेरियल मिला है। हालांकि, पूरी रिपोर्ट मिलने के बाद ही आधिकारिक जानकारी मिल पाएगी।पुलिस ने बताया कि CRPF स्कूल के पास धमाके का CCTV फुटेज भी सामने आया है। FIR दर्ज करके आगे की जांच जारी है।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि राजधानी में कानून-व्यवस्था भाजपा की केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। लेकिन वह अपना 99% समय चुनी हुई सरकार के काम को रोकने में लगाती है।मई महीने में 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ईमेल आए थे। जांच एजेंसियां इस एंगल से भी इन्वेस्टिगेशन कर रही हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया, “रविवार सुबह 07:47 बजे, एक PCR कॉल आया। कॉलर ने बताया कि रोहिणी के सेक्टर 14 में CRPF स्कूल के पास बहुत शोर के साथ एक ब्लास्ट हुआ है। इसके बाद SHO और स्टाफ मौके पर पहुंचे। आस-पास की दुकानों के शीशे और दुकान के पास खड़ी एक कार भी क्षतिग्रस्त हुई है।” उधर, जांच एजेंसियों को मौके से जो सफेद पाउडर मिला है. ऐसा माना जा रहा है कि कच्चा बम ऐमोनियम पोस्फेट और कुछ केमिकल्स मिलाकर बनाया गया होगा. एफएसएल, सीआरपीएफ और एनएसजी ने ब्लास्ट के बाद मौके से कण जुटाए हैं. जांच के बाद ही पता चलेगा कि बम बनाने के लिए किस केमिकल का इस्तेमाल किया गया है. मौके से कुछ वायर मिले हैं पर वो पहले से स्पॉट पर थे या नहीं, इसकी जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी. इसके बाद पता चलेगा कि ब्लास्ट के पीछे क्या मकसद था। gujaratvaibhav.com