न्यूजीलैंड ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को धमाकेदार अंदाज में हरा दिया है। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए अमेलिया केर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड ने आखिरकार साउथ अफ्रीका को 32 रनों से हराकर पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 126 रन बना पाई। दूसरी तरफ पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद वॉशिंगटन सुंदर की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। अमेलिया केर ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में कुल 3 विकेट हासिल किए, इसी के साथ वह इस टूर्नामेंट में कुल 15 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहीं। अमेलिया केर अब आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी बन गई हैं, जिसमें उन्होंने 10 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा है। इंग्लैंड महिला टीम की खिलाड़ी अन्या श्रुबशोले ने साल 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में कुल 13 विकेट हासिल किए थे।