उदयपुर। नारायण सेवा संस्थान एवं डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान में चल रही चौथी नेशनल डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप का सातवां दिवस कई रिकॉर्ड बनाने वाला रहा। दर्शकों ने शानदार बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग का अद्भुत नजारा देखा। नारायण सेवा संस्थान के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने जीतने वाली टीमों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “खेलों से हमें स्वयं को साधने की शक्ति मिलती है। जीतने वाले पुरस्कार का वरण करते हैं और उप विजेता अनुभव का।” सोमवार को शहर के चार मैदानों पर 8 मुकाबले खेले गए। पहले मैच में उड़ीसा और विदर्भ के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उड़ीसा ने पहले खेलते हुए 210 का विशाल स्कोर बनाया। लक्ष्य हासिल करने उतरी विदर्भ 173 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, और उड़ीसा 37 रन से विजयी रहा। इस मैच में जगजीत मोहंती को मैन ऑफ द मैच चुना गया। फील्ड क्लब में मध्यप्रदेश ने 144 के टारगेट को छत्तीसगढ़ ने हासिल कर जीत अपने नाम की। इस मैच में 5 विकेट लेने वाले छत्तीसगढ़ के आशीष को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। नारायण पैरा स्पोर्ट्स एकेडमी में हैदराबाद ने पंजाब को 17 रन से हराया। इस मैच में जी प्रशांथ मैन ऑफ द मैच रहे। वहीं, गीतांजली में तमिलनाडु को बंगाल ने 11 रन से मात दी, जिसमें बंगाल के पी विक्टर ने चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।