अहमदाबाद
पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन संबन्धित प्रश्नों के त्वरित निपटारे के लिए 16 दिसंबर, 2024 (सोमवार) को पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद मण्डल से जो भी कर्मचारी सेवानिवृत हुए है उन पेंशनर/फेमिली पेंशनर के पेंशन संबंधित शिकायतों के निवारण हेतु मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अहमदाबाद में दिनांक 16.12.2024 (सोमवार) को पेंशन अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अहमदाबाद मंडल से जो भी कर्मचारी रेल सेवा से सेवानिवृत्त हुए हैं वह पेंशनर/फैमिली पेंशनर अपनी पेंशन संबंधित शिकायतें है वह अपना आवेदन (तीन प्रतियों में) दिनांक 14.11.2024 तक मंडल रेल प्रबंधक (स्थापना) कार्यालय, अहमदाबाद मण्डल पश्चिम रेलवे, त्रष्टस् हॉस्पिटल के सामने अमदुपुरा अहमदाबाद को भेज सकते हैं। आवेदन में अपना नाम, पदनाम, अंतिम वेतन, भर्ती तिथि, सेवानिवृत्ति की तिथि क्कक्कह्र प्रति एवं शिकायत का प्रकार अवश्य दर्ज करें। यदि कोई पेंशनर ईमेल द्वारा आवेदन करना चाहे तो वह दी गई ईमेल ID-ID-pensionadalat2020adi@gmail.com पर भी आवेदन कर सकते हैं।