भावनगर
पीएनआर सोसायटी की ओर से श्री गोकुलभाई शाह अन्नदान योजना तथाश्री डीके अजमेरा चेरीटेबल ट्रस्ट-मुम्बई के सौजन्य से पीएनआर संस्था के जरूरतमंद विकलांग परिवारों को अनाज, किराना, तेल, मिठाई आदि कीट भावनगर, तलाजा, महुवा, शिहोर, पालीताणा सेन्टर से वितरित करना शुरू किया। इसके साथ ही दिवाली के अवसर पर चौथे राउण्ड में संस्था के प्रत्येक लाभार्थी को नीलकमल कम्पनी की ओर से प्लास्टिक की दो कुर्सियां, दाता हरेशभाई अजमेरा तथा अरुणभाई कोठारी के सौजन्य से फ्री दी जाएंगी। पंजीकरण कराने वाीले लाभार्थियों को अपना किट सेंटर से लेना होगा।