प्रभास पाटण
भारत की खेलकूद में उपलब्धि प्राप्त राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय महिला खिलाड़ी पूजा चौरूषी ने सोमनाथ महादेव का दर्शन-पूजन किया। सोमनाथ में उन्होंने बताया कि मैं प्रथम ऐसी महिला हूं कि जो अन्तरराष्ट्रीय ट्रायथॉन मेडलिस्ट तथा विश्व के दो देशों में मान्य कोच के रूप में पसंद हुई हूं। हमारे पिताश्री नरेश चौरूषी (62) निवृत्ति तथा जितेन्द्र रोयेला ने पहली ही रेस साइक्लिंग से सूरत से सोमनाथ तक की 620 किलोमीटर से सूरत से सोमनाथ तक की 620 किलोमीटर साइकिल सवारों सहित यात्रा कर आए थे, उनके साहस की सराहना एवं सम्मान करने में यहां आई हूं। इस यात्रा में भावनगर से आकाश रोयला (26) तथा करण मोरी (28) भी सोमनाथ तक शामिल हुए थे। सोमनाथ से वापस भावगर तक साइकिल पर ही जाएंगे। रोजाना 120 से 126 किमी दूरी वह तय करते तथा सुबह 6 से 11 बजे तथा शाम 4 से 6 बजे तक साइक्लिंग कर पांच दिन के अन्त में 620 किलोमीटर की दूरी तय कर सोमनाथ पहुंचे थे। सोमनाथ में सोमनाथ ट्रस्ट के जनरल मैनेजर विजयसिंह चावड़ा तथा सुरक्षा अदिकारी उमेदसिंह जाडेजा ने पूजा चौरूषी को शुभकामनाएं दी हैं।