सुकमा। छत्तीसगढ़ से सटे महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के सीमावर्ती इलाके भामरागढ़ तहसील में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. सूत्रों के अनुसार इस ऑपरेशन में सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं. सूत्रों का कहना है कि मुठभेड़ स्थल की ओर नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भेजा गया है. मुठभेड़ में नक्सलियों को भारी नुकसान होने की आशंका है.
प्रज्वल रेवन्ना को झटका जमानत अर्जी खारिज
बंगलूरू। कर्नाटक हाईकोर्ट से दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न के आरोपी जनता दल (एस) के पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बड़ा झटका लगा है। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। प्रज्ज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं। इसके अलावा उन पर कई महिलाओं से दुष्कर्म का भी आरोप है। पूर्व सांसद के खिलाफ मामले दर्ज होने के बाद जेडी-एस ने उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया था।
अमेरिका: रेडियो टावर से टकराया हेलीकॉप्टर, हादसे में चार लोगों की मौत
ह्यूस्टन । अमेरिका के ह्यूस्टन में रविवार को एक भीषण हादसा हुआ। टेक्सास राज्य के सबसे बड़े शहर में एक रेडियो टावर से टकरा कर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। ह्यूस्टन के मेयर जॉन व्हिटमायर ने हादसे की पुष्टि की।जॉन व्हिटमायर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि हेलीकॉप्टर रविवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बडगाम विधानसभा सीट छोड़ है। उन्होंने गांदरबल सीट बरकरार रखी है। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने दोनों सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत हासिल की थी। अब्दुल्ला के फैसले का प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल ने सोमवार को सदन में ऐलान किया।
आतंकी पन्नू की एअर इंडिया फ्लाइट में विस्फोट की धमकी
नई दिल्ली। अमेरिका में रह रहे सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एअर इंडिया में बम विस्फोट की धमकी दी है। आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी कर 1984 के सिख दंगों का बदला लेने की बात कही। उसने लोगों को एअर इंडिया में सफर न करने की सलाह दी।पन्नू ने कहा- ”नवंबर में 1984 में हुए सिख दंगों की 40वीं बरसी है। 1984 में 13 हजार से अधिक सिख, महिलाओं और बच्चों को मार दिया गया। आज भी दिल्ली में विधवा कॉलोनी है। ये पूरी घटना भारतीय हुकूमत द्वारा की गई थी। विदेशों में यात्रा करने वाले लोग 1 से लेकर 19 नवंबर तक एअर इंडिया का बायकॉट करें।”