सोमनाथ
जूनागढ़ रेंज आईजीपी निलेश जाजडिया तथा गिर सोमनाथ पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह जाडेजा द्वारा गिर सोमनाथ जिले में हथियार के साथ सोशल मीडिया में फोटो वायरल कर लोगों मे भय/दहशत फैलाने वाले 3 लोगों को पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। जिसके अनुसंधान में गिर सोमनाथ लोकल क्राइम ब्रांच के स्टाफ ने सघन पेट्रोलिंग शुरू कर हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर लोगों में भय फैलाते उना तहसील के निकुल सिंह घनश्याम सिंह राठौड़, जेन्ती जीवन सोलंकी तथा मनसूर अली बहार अली शेख को गिरफ्तार कर इनके पास से एक सिंगल बैरल की बंदूक तथा दो चाकू जप्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की है।