इलेक्ट्रॉनिक एवं सॉफ्टवेयर उद्योग की कार्यकारिणी का गठन, अध्यक्ष पद पर तेजस जानी की नियुक्ति
भावनगर
भावनगर भावनगर के युवाओं को भावनगर छोडऩे से रोकने और भावनगर के विकास में उचित योगदान देने के उद्देश्य से भावनगर के युवाओं को आईटी क्षेत्र में मदद के लिए ‘बेसया’ की स्थापना की गई है। तेजसभाई जानी, मिलनभाई मेहता, नियति विक्रांत पंड्या तथा नैतिक भाई शाह ने मिलकर इसकी स्थापना की है। इस उद्योग के साथ 21 अक्टूबर को इलेक्ट्रॉनिक और सॉफ्टवेयर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का गठन किया गया है। संबंधित प्रबंधकों की बैठक में पूरे संगठन की रूपरेखा तैयार की गयी। इस बैठक में आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमी कंडक्टर सेक्टर युवाओं को अवसर देने और भावनगर के विकास में उचित योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है। अध्यक्ष तेजसभाई जानी (लीवे सॉफ्टवेयर) पिछले 12 वर्षों से भारत और विदेशों में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी है जो भावनगर में स्थित है। उप प्रमुख प्रदेश नियति विक्रांत पंडï्या (ओरो मीरा सॉफ्टवेयर) पिछले 14 वर्ष से देश की सभी यूनिवर्सिटी तथा एज्युकेशन विभाग के साथ कार्य कर रही हैं। मंत्री पद पर मिलनभाई मेहता (लोटस सॉफ्टवेयर) हैं जो एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर में कार्य करते हैं। खजांची के रूप में नैतिक शाह की नियुक्ति की गई है। अध्यक्ष तेजसभाई जानी कहा कि भावनगर की इस एसोसिएशन को गुजरात स्तरीय एसोसिएशन जीईएसआईए ने भी बधाई दी और मार्गदर्शन किया।