लॉस एंजेल्स। अमेरिका में मैकडॉनल्ड्स के क्वार्टर पाउंडर बर्गर से जुड़े ई. कोली प्रकोप के कारण अमेरिका में 49 लोग बीमार हो गए जिनमें एक की मौत हो गई। यह जानकारी अमेरिका की राष्ट्रीय सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी ने दी।अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने मंगलवार को एक समाचार विज्ञप्ति में कहा कि अब तक 10 राज्यों में ई. कोली ओ157:एच7 प्रकोप से 49 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से अधिकांश मरीज कोलोराडो और नेब्रास्का में हैं।जिन 28 लोगों में यह बीमारी पाई गई है। उनमें से 10 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और एक व्यक्ति को हीमोलिटिक यूरेमिक सिंड्रोम हो गया है।
इस कारण से किडनी नाकाम भी हो सकती है। कोलोराडो में एक बुजुर्ग व्यक्ति की इस बीमारी से मौत हो गई।