भावनगर/अहमदाबाद/वडोदरा
यात्रियों की सुविधा हेतु पश्चिम रेलवे द्वारा भावनगर टर्मिनस और उधना स्टेशन के बीच विशेष किराए पर ‘साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन’ चलाने का निर्णय लिया गया है। भावनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार (अहमदाबाद वडोदरा मंडल) के अनुसार इस ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है:- ट्रेन नंबर 09022/09021 भावनगर-उधना-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल> ट्रेन नंबर 09022 भावनगर-उधना साप्ताहिक स्पेशल 29 अक्टूबर, 2024 से 31 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक मंगलवार को भावनगर टर्मिनस से शाम को 19.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 07.10 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 29 अक्टूबर, 5, 12, 19 और 26 नवंबर तथा 03, 10, 17, 24 और 31 दिसम्बर, 2024 को चलेगी। ट्रेन नंबर 09021 उधना-भावनगर साप्ताहिक स्पेशल 28 अक्टूबर, 2024 से 30 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक सोमवार को उधना स्टेशन से रात्रि 22.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 08.45 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर, 04, 11, 18 और 25 नवंबर तथा 02, 09, 16, 23 और 30 दिसम्बर, 2024 को चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भावनगर परा, सिहोर, सोनगढ़, धोला, बोटाद, धंधुका, धोलका, सरखेज, गांधीग्राम, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा एवं भरूच स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयरकार, स्लीपर, नॉर्मल चेयरकार एवं सेकेंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं। ट्रेन नंबर 09021 एवं 09022 के लिए टिकटों की बुकिंग 25.10.2024 (शुक्रवार) से यात्री आरक्षण केन्द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी।