भावनगर
महाराजा कृष्णकुमार सिंहजी भावनगर विश्वविद्यालय से संबद्ध नंदकुंवरबा महिला कॉलेज-देवराजनगर में फिएस्टा 2024 के बैनर तले आज से युवा उत्सव की शुरुआत की गई। फिएस्टा-2024, छात्रों की अव्यक्त ऊर्जा और कौशल को विकसित करने के लिए नंदकुवरबा महिला कॉलेज-देवराजनगर द्वारा हर साल मनाया जाने वाला एक युवा उत्सव है। इसकी शुरुआत 23 अक्टूबर से अतिथियों की मौजूदगी में की गई। यह युवा महोत्सव 3 दिनों तक चलेगा जिसमें 3500 छात्र संगीत, नृत्य, ललित कला, नाटक, साहित्य, ग्राउंड गेम्स और फूड फेस्टिवल जैसे विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। भारतीय संस्कृति में पर्व एवं त्योहारों का एक और महत्व है। नवरात्रि का मतलब है रसोत्सव, दिवाली का मतलब है दीपोत्सव, होली-धूलेटी का मतलब है रंगोत्सव लेकिन युवाओं की धडक़न यानी नंदकुंवरबा महिला कॉलेज-देवराजनगर का अपना पर्व युवा महोत्सव सर्वोत्सव है। इस मेगा यूथ फेस्टिवल में 3500 छात्र भाग लेंगे और उनकी महिला अभिभावक इस यूथ फेस्टिवल में मौजूद रहेंगी। नंदकुंवरबा महिला महाविद्यालय-देवराजनगर द्वारा आयोजित इस युवा उत्सव में तीनों दिन प्रतियोगिता के साथ-साथ महाविद्यालय की परंपरा के अनुसार समाजोपयोगी संदेश भी दिये जायेंगे। आज प्रत्येक प्रतियोगिता प्रारम्भ होने से पूर्व स्वच्छता की शपथ ली गयी। इसके अलावा इन तीन दिनों में गुजराती फिल्म कलाकार भी मौजूद रहेंगे। इस युवा महोत्सव के उद्घाटन में इनर व्हील क्लब भावनगर के पदाधिकारी और भावनगर की सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एकताबेन शेठ, एकताबेन शाह, प्राची वनानी, सुप्रसिद्ध गायिका डॉ. फिरदोस देखैया और सुप्रसिद्ध गुजराती फिल्म निर्देशक प्रेमभाई कंडोलिया विशेष रूप से उपस्थित थे। जिसमें अतिथियों का स्वागत स्वागत नृत्य से किया गया।