प्रभास पाटण। सोमनाथ-वेरावल एसटी विभाग दिवाली के त्योहारों में सोमनाथ में यात्रियों-पर्यटकों की भारी भीड़ होने की संभावना को लेकर यात्रियों के लिए सस्ती और सुरक्षित मानी जाती एसटी की दस अतिरिक्त बसें 20 ट्रिप के साथ दौड़ाएगा। विभागीय एसटी डिपो मैनेजर दिलीप शामला ने बताया कि 25 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक दिवाली त्योहारों को लेकर ये अतिरिक्त बसें दौड़ाएगी जाएंगी। जिनका रूट सोमनाथ-जूनागढ़, वेरावल-पोरबंदर तथा उना-वेरावल रहेगा। जरूरत हुई तो और बसें एवं ट्रिप को शामिल किया जाएगा। ये बसें आज गुरुवार से ही कार्यरत कर ही गई हैं।