भावनगर
भावनगर एलसीसी स्टाफ की टीम जब तलाजा पुुलिस स्टेशन क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर थी उस दौरान गुप्त सूचना मिली कि महुवा पुलिस स्टेशन में इंग्लिश शराब की हेरफेर के दो अपराधों में फरार आरोपी दलसुखभाई उर्फ मनीष उर्फ बगली मनजीभाई माथासुरीया महुवा चौकड़ी के पास खड़ा है। इस सूचना के आधार पर टीम तुरंत मौके पर पहंूची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को तलाजा पुलिस स्टेशन को सौंपा गया और महुवा पुलिस को सूचना कर दी गई है। इस कार्रवाई को पीएसआई एआर वाला के मार्गदर्शन में पीएसाई पीबी जोबलीया एवं टीम ने अंजाम दिया।