मोडासा
गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मोडासा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना’ के तहत जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। कलेक्टर के मार्गदर्शन और जिला महिला एवं बाल अधिकारी के मार्गदर्शन में ‘बेटी बचाओ बेटी, पढ़ाओ योजना’ के दौरान अरवल्ली जिले के एलडीएम नीरज महावर, रेस्टी सेक्टर के तुषारभाई प्रजापति, जिला स्वास्थ्य अधिकारी हर्षिदाबेन त्रिवेदी, साइबर फ्रॉड इन्फॉर्मर राजेशभाई सुथार, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज मोडासा के प्रिंसिपल एचआर पटेल और डीएचईडब्ल्यू की टीम उपस्थित थी। जिसमें रेस्टी सेक्टर के तुषारभाई प्रजापति ने विभिन्न बैंक खातों एवं बीमा योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही जिला स्वास्थ्य अधिकारी हर्षिदाबेन त्रिवेदी द्वारा पोषण एवं आंतरिक स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। राजेशभाई सुथार ने साइबर फ्रॉड के बारे में विभिन्न प्रकार के फ्रॉड जैसे डिजिटल फ्रॉड, मोबाइल नंबर हैकिंग, एनीडिस्क एप्लिकेशन फ्रॉड के बारे में विस्तृत और सटीक जानकारी दी।