नई दिल्ली। केंद्र जम्मू-कश्मीर से राज्य का दर्जा और विशेष दर्जा छीने जाने के बाद पांच साल में राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू कर सकता है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कल शाम नई दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों ने बताया कि बैठक के दौरान गृहमंत्री ने नवनिर्वाचित सरकार को केंद्र के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया है सूत्रों ने बताया कि आधे घंटे तक चली बैठक बहुत ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। गृहमंत्री ने नवनिर्वाचित सरकार को केंद्र के पूर्ण समर्थन और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया। पिछले हफ्ते अपनी पहली बैठक में जम्मू-कश्मीर कैबिनेट ने राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया था।