मुंबई
भारतीय शेयर बाजार के लिए आज सेशन ब्लैक फ्राइडे साबित हुआ है. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंकिंग और ऑटो सेक्टर में भारी बिकवाली के चलते हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेज गिरावट के साथ बंद हुआ है. सेंसेक्स 80000 के नीचे जा फिसला है तो मिडकैप स्टॉक्स और स्मॉल कैप स्टॉक्स भी औंधे मुंह जा गिरा है. निवेशकों को आज के सत्र में 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 662.87 अंकों की गिरावट के 79,402 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 218.60 अंक गिरकर 24,180 अंकों पर क्लोज हुआ है. आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 10 तेजी के साथ बंद हुए जबकि 20 में गिरावट देखने को मिली है. सबसे बड़ी गिरावट इंडसइंड बैंक के स्टॉक में देखने को मिली है जो अपने खराब नतीजों के चलते 18.79 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा 3.56 फीसदी, एल एंड टी 3.01 फीसदी, एनपीटीसी 2.73 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 2.33 फीसदी, मारुति 2.14 फीसदी गिरकर बंद हुआ है. तेजी वाले शेयरों में आईटीसी 2.24 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.85 फीसदी, एचयूएल 0.96 फीसदी, सन फार्मा 0.53 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.51 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. शेयर बाजार में भारी बिकवाली के चलते निवेशकों को आज भी भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 437.76 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सेशन में 444 लाख करोड़ रुपये के करीब रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है. आज सबसे बड़ी गिरावट बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, ऑयल एंड गैस एनर्जी, मीडिया, मेटल्स सेक्टर के शेयरों में देखने को मिली है. केवल फार्मा और एफएणसीजी सेक्टर के स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 1071 और स्मॉल कैप 401 अँकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है.