दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज यानी 24 अक्टूबर गुरुवार से खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. तीन मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में एक पारी और 47 रन से जीत दर्ज की थी. हालांकि दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने जबरदस्त वापसी करते हुए 152 रन से इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान शान मसूद के हाथों में हैं. वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम की अगुवाई बेन स्टोक्स कर रहे हैं. ऐसे में मेजबान टीम की नजर इंग्लैंड को तीसरे टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया हैं. दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम ने नौ ओवरों में तीन विकेट खोकर 24 रन बना लिए हैं. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 20 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड की टीम अभी भी 53 रन पीछे हैं. इंग्लैंड की तरफ जो रूट नाबाद पांच रन और हैरी ब्रूक नाबाद तीन रन बनाकर खेल रहे हैं. पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 56 रन बोर्ड पर लगा दिए. इंग्लैंड की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली. जेमी स्मिथ के अलावा बेन डकेट ने 52 रन बनाए. पाकिस्तान की टीम को नोमान अली ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पाकिस्तान की ओर से साजिद खान ने सबसे ज्यादा छह विकेट अपने नाम किए. साजिद खान के अलावा नोमान अली ने तीन विकेट लिए. दूसरे दिन का खेल और भी ज्यादा रोमांचक हो गया हैं. जवाब में पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की पूरी टीम 96.4 ओवरों में 344 रन बनाकर सिमट गई. पहली पारी में पाकिस्तान की टीम ने 77 रनों की बढ़त बना ली थीं. पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान के टीम की शुरूआत निराशाजनक नहीं और महज 46 रन पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन चुके थे. पाकिस्तान की तरफ से सऊद शकील ने सबसे ज्यादा 134 रनों की उम्दा पारी खेली. सऊद शकील के अलावा साजिद खान नाबाद 48 रन और नोमान अली 45 रन बनाए. इंग्लैंड की टीम को शोएब बशीर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. पहली पारी में इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद ने सबसे ज्यादा चार विकेट अपने नाम किए. रेहान अहमद के अलावा शोएब बशीर 3 विकेट, गस एटकिंसन 2 विकेट और जैक लीच ने 1 विकेट लिए.