गांधीनगर। जिले की कलोल तालुका की राचरडा गांव से गुजरने वाली नर्मदा नहर की ढोलका उप नहर में एक रिक्शा पलट गया, जिसमें एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार राजेश अजितभाई दंतानिया (निवासी भदेश्वर हाउसिंग सोसाइटी एयरपोर्ट रोड कोतरपुर अहमदाबाद) ने तुषार उर्फ रोनन को कलोल तालुक की राचरडा गांव से गुजरने वाली ढोलका उप नहर के पास से गुजरते समय रिक्शा नहर में गिर गया। शोर मचाने पर आसपास काम कर रहे लोग दौड़कर आए और रिक्शा चालक राजेश को बाहर निकाला गया। उस वक्त रिक्शे पर पीछे बैठा तुषार पानी में डूब गया, जिसका शव देर रात बरामद हुआ। अरुण भरतभाई चुनारा की शिकायत के आधार पर पुलिस ने रिक्शा चालक राजेश अजीतभाई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।