मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को भरोसा जताया कि उनकी सरकार में किए गए विकास कार्यों के आधार पर महायुति गठबंधन शानदार बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगा। मीडिया से बातचीत करते हुए शिंदे ने कहा कि उनकी पार्टी शिवसेना जल्द ही उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करेगी। शिवसेना ने इस हफ्ते की शुरुआत में 45 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। मुख्यमंत्री शिंदे ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट से चुनाव लड़ेंगे। शिंदे ने कहा, हम अपने विकास कार्य और कल्याणकारी पहलों के आधार पर शानदार बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि महायुति के सहयोगियों के बीच सीट-बंटवारे को लेकर कोई मतभेद नहीं हैं और सभी चर्चाएं सहमति से हो रही हैं। महायुति में शिंदे की शिवसेना के अलावा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं। शिंदे से जब पूछा गया कि क्या उनकी पार्टी चुनावों में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (यूबीटी) से बेहतर प्रदर्शन करेगी, तो उन्होंने कहा, धुनष और तीर (उनकी पार्टी का चिह्न) और जलती मशाल (शिवसेना-यूबीटी का चिह्न) का मुकाबला लोकसभा चुनावों में तय हो चुका है। धनुष और तीर का स्ट्राइक रेट 47 फीसदी था, बकि जलती मशाल का 40 फीसदी था। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपने प्रदर्शन के आधार पर जीत हासिल करेगी। शिंदे ने कहा, हमारी बहनें अपने भाइयों को समर्थन देंगी और विपक्ष को सत्ता में नहीं आने देंगी, जो लड़की बहिन योजना को खत्म करना चाहता है। राज्य की 288 सीटों वाली विधानसभा के लिए 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा। इसके तीन दिन बाद मतगणना की जाएगी। gujaratvaibhav.com