नई दिल्ली। देश में डोमेस्टिक और इंटरनेशनल पैसेंजर्स फ्लाइट में बम की धमकी का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को 27 फ्लाइट्स में बम की धमकी मिली। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो, विस्तारा और स्पाइसजेट की करीब 7-7 उड़ानों, जबकि एयर इंडिया की 6 उड़ानों को धमकी मिली।इंडिगो की 7 में 6 फ्लाइट जिनको बम की धमकी मिली, उनमें 6E 2099 (उदयपुर से दिल्ली), 6E 11 (दिल्ली से इस्तांबुल), 6E 58 (जेद्दा से मुंबई), 6E 17 (मुंबई से इस्तांबुल), 6E 108 (हैदराबाद से चंडीगढ़) और 6E 133 (पुणे से जोधपुर) शामिल हैं।उदयपुर से दिल्ली की फ्लाइट 6E 2099 को टेक ऑफ से 10 मिनट पहले धमकी मिली, इसके बाद प्लेन में सवार पैसेंजर्स को उतारा गया। फ्लाइट के अंदर और पैसेंजर्स के बैग की जांच की गई। बम की सूचना झूठी निकलने पर साढ़े 3 घंटे बाद फ्लाइट को रवाना किया गया।12 दिनों में 280 से ज्यादा इंडियन फ्लाइट्स में बम की धमकी मिल चुकी है। ज्यादा धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गईं हैं। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Meta और X से फर्जी बम धमकी मैसेज का डेटा शेयर का कहा है
मुंबई से कांडला जा रही फ्लाइट में बम की धमकी, कांडला एयरपोर्ट पर चेकिंग
इस बीच मुंबई से कांडला आ रहे विमान में बम होने की धमकी दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम कांडला एयरपोर्ट पहुंची और सघन चेकिंग की, हालांकि कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।जानकारी के मुताबिक, मुंबई से कांडला आ रहे विमान में बम होने की धमकी दी गई थी। इसकी सूचना कांडला एयरपोर्ट पुलिस को दी गई। पुलिस की एक टीम एयरपोर्ट पहुंची और सघन जांच की। हालाँकि, अन्य मार्गों पर कुछ विमानों को बम से उड़ाने की धमकियाँ भी मिलीं।