वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि अगर कमला हैरिस प्रेसिडेंट बनती हैं तो चीनी राष्ट्रपति उनके साथ एक बच्चे की तरह व्यवहार करेंगे। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक ट्रम्प ने एक पॉडकास्ट में ये बयान दिया।इसमें होस्ट ने ट्रम्प से पूछा, “अगर किसी तरह कमला जीत जाती हैं, तो जिनपिंग उनसे कैसे निपटेंगे?” इस पर ट्रम्प ने कहा- बिल्कुल एक बच्चे की तरह। वे उनसे सब कुछ छीन लेंगे। कमला को पता ही नहीं चलेगा कि हो क्या रहा है।ट्रम्प ने कहा कि जिनपिंग और कमला वैसे लगेंगे जैसे एक शतरंज का ग्रैंड मास्टर का एक नौसिखिए के साथ मुकाबला हो रहा हो। ट्रम्प पहले भी कई बार कमला हैरिस पर इस तरह की टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने हैरिस को ‘आलसी’, ‘बेवकूफ’, ‘मंदबुद्दि’, ‘नशेड़ी’ कह चुके हैं।ट्रम्प ने फॉक्स के एक इंटरव्यू में इनकम टैक्स को पूरी तरह से खत्म करने की भी बात कही। ट्रम्प से पूछा गया था कि क्या अमेरिका में कभी इनकम टैक्स खत्म हो सकता है? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि अमेरिका 19वीं सदी की आर्थिक नीतियों पर वापस लौट सकता है। तब अमेरिका में इनकम टैक्स नहीं लगता था।ट्रम्प ने आगे कहा- टैरिफ का चलन तब भी था। लेकिन इनकम टैक्स नहीं था। हमारे देश में ऐसे लोग हैं, जो मर रहे हैं और टैक्स चुकाने पर मजबूर हैं। उनके पास आगे टैक्स चुकाने के लिए पैसे नहीं बचे।ट्रम्प ने हालांकि यह नहीं बताया कि यह काम कैसे करेगा। उन्होंने यह भी साफ नहीं किया कि वे कॉरपोरेट इनकम टैक्स को समाप्त चाहते हैं या सिर्फ पर्सनल इनकम टैक्स को खत्म करना चाहते हैं।न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक वामपंथी और दक्षिणपंथी दोनों तरफ के आर्थिक जानकारों ने ट्रम्प के विचार को नकार दिया है। उनका कहना कि ट्रम्प पहले भी इनकम टैक्स खत्म करने जैसी बातें करते रहे हैं, लेकिन इसे अमल में लाना संभव नहीं है।