- पुरुषों को पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया; ट्रम्प ने मुस्लिम-अरबों से मांगा साथ
वॉशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में सिर्फ 8 दिन बचे हैं। इस बीच शनिवार को पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा ने मिशिगन में कमला हैरिस के लिए एक रैली की। रैली में मिशेल ने कमला का समर्थन करते हुए पुरुषों को अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति चुनने का चैलेंज दिया।मिशेल ने पुरुषों से कहा अगर आपने इस चुनाव में सही मतदान नहीं किया तो आपकी पत्नी, बेटी और मां को इसका खामियाजा भुगतना होगा। क्या आप उनकी आंखों में देख ये कह पाएंगे कि आपकी वजह से उनसे मौका छीन लिया गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका की ब्लैक महिला वोटर्स के बीच मिशेल काफी प्रभाव रखती हैं। ऐसंा में उनका समर्थन हैरिस के लिए काफी महत्वपूर्ण है।रैली में मिशेल ने कहा, कमला हर तरह से ये साबित कर चुकी हैं कि वे राष्ट्रपति बनने के लिए तैयार हैं। अब सवाल ये है कि क्या ये देश तैयार है? मिशेल ओबामा पॉलिटिकल कैंपेन में शामिल होने से हिचकती रही हैं। हालांकि, शनिवार को उन्होंने खुल कर अपनी बातें रखी। कई बातें कहते हुए वे इमोशनल भी हो गई। डोनाल्ड ट्रम्प ने भी शनिवार को मिशिगन में रैली की। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम और अरब वोटरों से मुलाकात की। ट्रम्प ने कहा ये पूरा इलेक्शन पलट सकते हैं।CNN के मुताबिक गाजा में चल रही जंग और उस पर अमेरिका के स्टैंड पर वहां के मुस्लिम और अरबों के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी को लेकर नाराजगी है।ट्रम्प इसका फायदा उठाना चाहते हैं। जबकि ट्रम्प अपनी कई रैलियों में डेमोक्रेटिक पार्टी पर ये आरोप लगाते आ रहे हैं कि उन्होंने इजराइल का ठीक से साथ नहीं दिया है।जबकि ट्रम्प के कार्यकाल में ही अमेरिका ने इजराइल की राजधानी के तौर पर यरूशलम को मान्यता दी थी। 2017 में ट्रम्प ने ही 90 दिनों तक अमेरिका में 7 मुस्लिम देशों के लोगों की एंट्री को बैन कर दिया था। अलजजीरा के मुताबिक अमेरिका की कुल आबादी में मुस्लिमों की हिस्सेदारी सिर्फ एक फीसदी है। इसके बावजूद वे काफी अहम हैं। इसकी वजह ये है कि ये वोटर्स ज्यादातर स्विंग स्टेट में रहते हैं।