मॉस्को । रूसी वायु रक्षा प्रणालियों ने रूस के सात क्षेत्रों और आजोव सागर के ऊपर 51 यूक्रेनी ड्रोनों को कल देर रात नष्ट कर दिया। रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा,’’यूक्रेन रूसी संघ के क्षेत्रों को लक्ष्य करके ड्रोन से आतंकवादी हमलों को अंजाम देने का प्रयास कर रहा था जिसे ड्यूटी पर तैनात वायु रक्षा प्रणालियों ने 51 यूक्रेनी ड्रोनों को नष्ट कर दिया।’’ बयान के अनुसार, टैम्बोव क्षेत्र में कुल 18 ड्रोन, बेलगोरोड क्षेत्र में 16, ब्रांस्क, लिपेत्स्क और ओर्योल क्षेत्रों में चार-चार, वोरोनिश क्षेत्र में तीन और कुर्स्क क्षेत्र में एक ड्रोन को नष्ट किया गया।