कोलंबो । श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके की नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) ने शनिवार को हुए एल्पिटिया स्थानीय सरकार के चुनाव में जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अनुसार उसने उपलब्ध 28 सीटों में से 15 सीटें हासिल कीं। एनपीपी को कुल पड़े 36,305 वैध मतों में से 17,295 वोट मिले। श्रीलंका में 14 नवंबर को संसदीय चुनाव होने हैं। चुनाव की शुरुआत करने वाली एल्पिटिया पहली स्थानीय सरकार है।