निर्देशक अनिल शर्मा नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। पारिवारिक फिल्में बनाने वाले अनिल शर्मा ने हाल में ही अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया था। इसे वो जी स्टूडियो के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का नाम ‘वनवास’ है और इसका टीजर भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। इस टीजर में परिवार, सम्मान और लोगों द्वारा किए जाने वाले त्याग के बारे में दिखाने का प्रयास किया गया है। फिल्म की एक इमोशनल रोलर कोस्टर राइड पर ले जाने का दावा करती है। इस फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे और ‘गदर’ फेम एक्टर उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं।नए टीजर में नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा को अनोखे किरदारों में देखा जा सकता है, जहां उनके दोनों अभिनय के जरिए पारिवारिक भावनाओं को नए अंदाज में दिखाने का प्रयास कर रहे हैं। टीजर की हर एक लाइन दमदार है, जो परिवार की वफादारी, प्यार और कर्तव्य के लिए किए गए त्याग को एक नया नजरिया देती है। इतना ही नहीं इस टीजर में बाप-बेटे के बीच के रिश्ते को दिखाया गया है, जहां बाप के वनवास की वजह उसका ही बेटा बन रहा है। दोनों के बीच के तनाव, प्यार और समय के साथ होने वाले बदलाव को टीजर दिखा रहा है।