नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पूरी फिल्म ही नहीं, लोग इसकी एक झलक देखने के लिए भी बेताब हैं। लंबे समय से फिल्म की शूटिंग हो रही है और सेट से कुछ लुक भी लीक हो चुके हैं। वहीं अब ‘रामायण’ में कौशल्या का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस इंदिरा कृष्णन ने खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग अब पूरी हो गई है।यूट्यूब चैनल जॉइन फिल्म्स को दिए एक इंटरव्यू में इंदिरा कृष्णन ने ‘रामायण’ की कंफर्म स्टार कास्ट का भी खुलासा कर दिया है। उन्होंने कहा- ‘मैं रामायण नाम की एक फिल्म कर रही हूं, शूटिंग पूरी हो गई है और मैं रणबीर के साथ कौशल्या का किरदार निभा रही हूं। उसमें रवि दुबे हैं और वो लक्ष्मण का किरदार निभा रहे हैं।’ इंदिरा कृष्णन ने आगे फिल्म को लेकर कहा- ‘फिल्म 100 प्रतिशत हिट है, ये सुपरहिट है। इसलिए नहीं कि मैं इससे जुड़ी हूं, या स्टार कास्ट बड़ी है, बल्कि सीन बहुत अच्छे हैं।’ एक्ट्रेस ने बताया कि अरुण गोविल फिल्म में दशरत के रूप में दिखने वाले हैं। वो कहती हैं- ‘वो वाकई में दशरथ जैसे दिखते हैं, ठीक वैसे ही जैसे वे पुराने समय में राम जैसे दिखते थे। जब हम शूटिंग कर रहे थे तो वो उस समय के बारे में बात करते थे जब उन्होंने रामायण बनाई थी।’