मोगा के निहाल सिंह वाला के अधीन गांव भागिके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बुजुर्ग महिला कर्मजीत कौर के घर में उनके ही रिश्तेदार ने घुसकर हथियार की नोक पर कान की बालियां लूट लीं। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिससे आरोपी की पहचान हुई, और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।पीड़ित महिला कर्मजीत कौर ने बताया कि उनके जेठ का लड़का, हरदीप सिंह, उनके घर आया और दरवाजा खुलते ही तेजधार हथियार से उन पर हमला कर दिया। उसने उनके कान से बालियां छीन लीं और फरार हो गया। कर्मजीत कौर ने कहा कि हरदीप सिंह नशे का आदी है और उसकी पत्नी के कहने पर उसने इस वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के संबंध में डीएसपी दलबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव भागिके में अकेली रह रही एक बुजुर्ग महिला के घर में लूट की वारदात हुई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी हरदीप सिंह को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ जारी है और मामले की तहकीकात की जा रही है।