अहमदाबाद। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर आज स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर में राष्ट्रीय एकता दिवस एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा ने रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के सत्यनिष्ठा और भ्रष्टाचार को दूर करने की शपथ दिलाई। मण्डल रेल प्रबंधक सुधीर कुमार शर्मा ने मण्डल कार्यालय परिसर में सत्यनिष्ठा और भ्रष्टाचार को दूर करने की शपथ दिलाते हुए सभी से भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए अपने दैनिक कामकाज में ईमानदारी के मूल्यों को शामिल करने का आह्वान किया। रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को ‘राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा’ को बनाए रखने तथा आपसी भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने तथा सत्य निष्ठा बनाए रखने की शपथ दिलाई गयी। सरदार पटेल की जयंती पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी जितेश अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने देश को एकजुट, सुरक्षित और विकसित रखने के लिए अपने दैनिक जीवन में एकता, राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता के सिद्धांतों को शामिल करना चाहिए। हमें धर्म, जाति और पंथ की विभिन्नता के बावजूद सभी के बीच हमेशा सामाजिक, समरसता और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर मण्डल कार्यालय के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।