भावनगर। शिशुविहार संस्था में सेवार्थी कार्यकर्ताओं का वार्षिक स्नेह मिलन मंगलवार 29 अक्टूबर को आयोजित किया गया। संस्था अध्यक्ष राजेंद्र भाई दवे, इंदाबेन भट्ट, शबनम बहिन कपासी, हरेशभाई भट्ट, जतिनभाई भट्ट, राघवजी भाई पटेल एवं लोक भारती प्रा. के पूर्व निदेशक प्रवीण भाई ठक्कर की उपस्थिति में हुए कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था कार्यकर्ता मंगलसिंहभाई परमार ने स्वागत किया एवं परिचय दिया। तत्पश्चात पुस्तकालय, बुद्धसभा , बाल मंदिर, बलदेव वन, संस्था में संचालित मनोरंजन, प्रकाशन, स्वास्थ्य सेवाएं, जीवन शिक्षा एवं संबंधित गतिविधियों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने वर्ष 2025 के लिए अपनी वार्षिक प्रदर्शन रिपोर्ट एवं योजना प्रस्तुत की। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष राजेंद्रभाई दवे, डॉ. नानकभाई भट्ट, जयेश भाई दवे, डॉ. छायाबेन पारेख, प्रो. प्रवीणभाई ठक्कर ने संस्थान के कार्यकर्ताओं को बधाई दी। उन्होंने संस्थान के 100वें वर्ष के विजन को और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने के उद्देश्य से संगठन की गतिविधियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर शिशुविहार परिवार के 80 शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रेमशंकरभाई भट्ट की स्मृति में एक साथ भोजन किया।