वीरपुर
आठ नवंबर को राजकोट के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल वीरपुर में जलाराम बापा की 225वीं जयंती का भव्य आयोजन करने की योजना बनाई गई है। जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा वीरपुर धाम को धजा, पताका लगाकर सजाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है, तो भोजन व पूजा का महाकुंभ सजेगा. जलाराम बापा की 225वीं जयंती पर देश विदेश से लाखों बापा के भक्त वीरपुर आएंगे। कुछ भक्त अपनी आस्था को पूरा करने के लिए वीरपुर की यात्रा करते हैं, साथ ही अन्य राज्यों के संघ और ट्रैकर भी वीरपुर की यात्रा करते हैं। लगभग 300 स्वयंसेवक बापा के जन्मदिन समारोह की व्यवस्था में सेवा देंगे। इस अवसर पर वीरपुर के व्यापारियों सहित विभिन्न मित्र समूहों द्वारा वीरपुर गांव को सजाने के लिए भव्य व्यवस्था की गयी है. आगामी आठ नवंबर को काराकाट सुद सातम को जलाराम बापा की जयंती का उत्सव संपन्न हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि बापा का जन्म आज से 225 साल पहले 4 नवंबर 1799 और विक्रम संवंत 1856 को कार्तिक सुद सातम के दिन गोंडल के पास वीरपुर में हुआ था। करोड़ों लोगों के दिलों में बसने वाले पूज्य जलाराम बापा की जयंती आठ नवंबर को कार्तक सुद सातम के दिन पूरे सौराष्ट्र में धूमधाम से मनाई जाएगी।