गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल की प्रेरक उपस्थिति
गांधीनगर
गांधीनगर में रायसन मेट्रो आज स्टेशन के सामने श्री पंचेश्वर मंदिर में नूतन साल के पहले दिन श्री गोवर्धन पूजा एवं भव्य अन्नकूट योजना बनाई गई थी. संपूर्ण रायसन पंथक के टीपी 19 क्षेत्र में स्थित है आज सुबह-सुबह एकमात्र श्री पंचेश्वर मंदिर में मंगला आरती से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी था मंदिर में आज श्री रामजी मंदिर, अम्बाजी माता, पंचेश्वर महादेव, राधाकृष्ण मंदिर। श्री मन्नेकामनापूर्णा हनुमानजी, श्री बलिया देव, शीतलामाता और घोघा महाराज के मंदिरों में विभिन्न 56 भोग भव्य अंकुत का आयोजन हजारों की संख्या में किया गया भावी भक्तों ने दर्शन का लाभ उठाया। इस अवसर पर गांधीनगर की महापौर श्रीमती मीराबेन पटेल, शहर भाजपा महामंत्री श्री गौरांग पटेल, श्री हरेश पटेल, विभिन्न समाजों के नेताओं के साथ बड़ी संख्या में भावी श्रद्धालुओं ने अन्नकूट के दर्शन किये और अन्नकूट की आरती के दर्शन कर लाभ उठाया।