मोडासा। नूतन वर्ष के अवसर पर शामलीया ठाकोर को भक्त द्वारा सोने की पादुका चढ़ाई गई। विष्णु भक्त को 400 ग्राम सोने की पादुका भेटं की गई। हिम्मतनगर के पंकजभाई बगदानीया परिवार की ओर से भगवान शामलीया के चरणों में सोने की पादुका अर्पण कर धन्यता अनुभव करी। लगभग 32 लाख से अधिक की सोने की पादुका भक्त द्वारा चढ़ाई गई।