भुवनेश्वर । ओडिशा सरकार ने ओडिशा राज्य महिला आयोग (OSCW) की अध्यक्ष मिनाती बेहरा को पद से हटा दिया है। बीजू जनता दल (BJD) की महिला शाखा की पूर्व अध्यक्ष बेहरा को सितंबर 2022 में बीजेडी की सरकार में OSCW की अध्यक्ष नियुक्त किया था। महिला एवं बाल विकास विभाग ने शनिवार को बेहरा को पद से हटाने की अधिसूचना जारी की थी। हालांकि, मामला सोमवार को सामने आया।