वडोदरा
वडोदरा शहर के वडसर के पास कोटेश्वर गांव से कल रात एक तीन फुट के शावक को सुरक्षित बचाया गया। साईं द्वारका ट्रस्ट के जयेशभाई को फोन आया और उन्हें गांव के एक कुएं के पास तीन फुट के मगरमच्छ के शावक के बारे में जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे ट्रस्ट कर्मियों ने मगरमच्छ के बच्चे को सुरक्षित बचाया और वन विभाग के जिग्नेशभाई को सौंप दिया। बचाव दल ने बताया कि बारिश का पानी गांव के पोखरों में भर गया था, लेकिन अब जबकि मानसून का मौसम खत्म हो चुका है, ऐसे में जब ऐसे गड्ढों का पानी सूख जाता है, तो गड्ढों में गिरे मगरमच्छ के बच्चे बाहर निकल कर सुरक्षित जगह पर आ जाते हैं. ऐसे जलीय जीवों को बचाना मानव जाति का कर्तव्य है।