भावनगर
संस्कार नगरी भावनगर शहर में भावनगर के निवासियों और कार्यकर्ताओं ने विधायक जीतू वाघाणी को शुभचिंतकों ने नव वर्ष की हार्दिक बधाई दी। पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का नूतन वर्ष स्नेह मिलन 10 नवम्बर को शाम 7 बजे ओम पार्टी प्लॉट, चित्रा में आयोजित किया गया। जिसमें भावनगर की सांसद एवं केन्द्रीय राज्यमंत्री निमुबेन बांभणीया, भावनगर पूर्व की विधायक सेजलबेन पंड्या, मेयर भरतभाई बारड, प्रभारी चंद्रशेखरभाई दवे, शहर भाजपा अध्यक्ष श्री अभयसिंह चौहाण, महामंत्री अल्पेशभाई पटेल, नरेशभाई मकवाणा और पार्थभाई गोंडलीया सहित शहर एवं वार्ड संगठन के सभी कार्यकर्ता, वरिष्ठ अग्रणी, जनप्रतिनिधिऽ पुराने जनसंघी, ओधवजीभाई नावडा, जीवराजभाई मोणपरा, विष्णुकुमार गुप्ता, रेशभाई मेंदपरा, कपुरभाई बंसल, जीवराजभाई मोणपरा, मुलजीभाई वघासिया, छगनभाई नावडीया उपस्थित रहे। चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख प्रकाशभाई गोरसीया, क्षत्रिय समाज के अग्रणी एवं मनहरकुवरबा विद्या संकुल प्रमुख नरेन्द्र गोहिल, संत, महंत, कलाकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।