रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से संवाद किया।उन्होंने कहा- चुनाव कोई भी हो, उम्मीदवार कोई भी हो, पर सच यह है कि चुनाव आप जैसे कार्यकर्ता लड़ते हैं। हमारा संगठन कार्यकर्ता आधारित होता है। मोदी ने कार्यकर्ताओं से दोपहर 12 बजे ऑनलाइन संवाद किया और जीत का मंत्र दिया।उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि 13 और 20 नवंबर के दिन को उत्सव ही तरह मनाएं। थाली बजाते हुए और गीत गाते हुए मतदान करने जाएं। पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।उन्होंने अपने संवाद के दौरान बीजेपी के संकल्प पत्र को शानदार बताया। साथ ही कहा- हम वही गारंटी देते हैं, जिसे पूरा कर सकें।संकल्प पत्र की चर्चा देश भर में हो रही है। हमारे संकल्प पत्र में महज वायदे नहीं है बल्कि इसने विपक्षी दल जेएमएम, कांग्रेस और राजद की नींद उड़ा दी है। राज्य अब बदलाव चाह रहा है। हर हाल में यहां परिवर्तन लाना है। इन लोगों ने पांच साल में बड़ी-बड़ी बातें की। इनके ज्यादातर वादे अधूरे हैं। कांग्रेस जहां-जहां सत्ता में है, वहां के लोगों को ठगा है। इनके झूठ को एक-एक घर जाकर बताना है। हरेक को बूथ में लाना है। कांग्रेस के लिए कर्नाटक में सरकार चलाना मुश्किल हो गया है। हम वही गारंटी देते हैं जिसे पूरा कर पाएं। आप देखेंगे कि जहां भी भाजपा की सरकार है, वहां हमने जो वायदे किए, उसे पूरा के लिए पांच साल नहीं लगाया। झारखंड भाजपा की टीम जनता के वादों को पूरा करने के लिए जी जान से जुट जाए।
ब्राजील, गुयाना और नाइजीरिया की यात्रा पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस सप्ताहांत कैरेबियन देश गुयाना, अफ्रीकी देश नाइजीरिया और दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील की यात्रा पर जाएंगे। यह यात्रा भारतीय कूटनीति के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगी, क्योंकि भारत अफ्रीका और कैरिबियन क्षेत्र के साथ अपने रिश्तों पर हाल के वर्षों में काफी तवज्जो देने लगा है।इस दौरान मोदी ब्राजील में 18-19 नवंबर, 2024 को जी-20 शिखर सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे। पिछले वर्ष जी-20 की अगुवाई भारत ने की थी। ऐसे में उम्मीद है कि पीएम मोदी की तरफ से उन मुद्दों को उठाया जाएगा, जिनको सितंबर, 2023 में जी-20 की नई दिल्ली घोषणा-पत्र में तरजीह दी गई थी। इसमें अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के नियमन को लेकर वैश्विक सहमति बनाना और पारंपरिक ऊर्जा के इस्तेमाल की जगह पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के इस्तेमाल के लिए जरूरी फंड के इंतजाम का मुद्दा अहम होगा।ब्राजील में जी-20 बैठक के दौरान पीएम मोदी की कई वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक होने की भी तैयारी है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग भी वहां रहेंगे।
कानून बनाकर आदिवासियों की जमीन बचाएंगे:अमित शाह
झारखंड विधानसभा के पहले चरण के प्रचार के अंतिम दिन सोमवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सरायकेला में चुनावी सभा की। उन्होंने एक बार फिर कांग्रेस के महाराष्ट्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने के वादे का जिक्र किया। कहा कि हमारे रहते मुस्लिमों को कभी आरक्षण नहीं मिलेगा। हम आदिवासियों का हक छीनकर मुस्लिमों को नहीं देने देंगे। घुसपैठिये ने आदिवासी लड़की से शादी की तो जमीन उसके नाम नहीं होगी।अमित शाह ने कहा- नोट गिनने वाली मशीनें थक गई, लेकिन पैसा खत्म नहीं हुआ। 350 करोड़ रुपए मोदी सरकार ने झारखंड के लोगों के लिए भेजा था वो हेमंत सरकार खा गई। चंपाई सोरेन ने भ्रष्टाचार रोकने को कहा तो उनको अपमानित करके हटा दिया। उन्होंने कहा- आज पूरा झारखंड और विशेषकर आदिवासी क्षेत्र घुसपैठ से परेशान है। हमारे चंपई सोरेन ने जब घुसपैठ का मुद्दा उठाया, तो हेमंत बाबू ने कहा, आप सीएम पद छोड़ दो। आदिवासियों की आबादी कम होती जा रही है, हमारी बच्चियों से शादी रचाकर जमीन हड़पने का कार्यक्रम चल रहा है। मैं आपसे वादा करता हूं, भाजपा की सरकार बना दो, हम घुसपैठ को रोक देंगे। हम कानून लाएंगे कि अगर घुसपैठिए आदिवासी बच्ची से शादी करेंगे, तो भी उनकी जमीन घुसपैठियों के नाम नहीं होगी, साथ ही ली गई जमीन को वापस दिलाएंगे। अमित शाह ने कहा- अभी-अभी कांग्रेस ने महाराष्ट्र में वादा किया है कि हम मुसलमानों को आरक्षण देंगे। अगर वो मुसलमानों को आरक्षण देंगे, तो आदिवासी, दलित व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण काट कर देना पड़ेगा। लेकिन आप चिंता मत करो, आदिवासी, दलित व पिछड़ों के आरक्षण को हम हाथ नहीं लगाने देंगे।