फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत और सफल अभिनेत्री बिपाशा बसु सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अभिनेत्री अक्सर एक से बढ़कर एक पोस्ट शेयर करती रहती हैं। बेटी देवी और पति करण सिंह ग्रोवर संग बिताए खूबसूरत लम्हों से फैंस और फॉलोअर्स को रूबरू कराती रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस ने परिवार संग बिताए पलों को साझा किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर ताजी तस्वीरें शेयर कर “राज” अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा “माई वाइब” (मेरी विशिष्ट भावना)। तस्वीरों में अभिनेत्री खुश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। इस दौरान अभिनेत्री लेपर्ड प्रिंट वन पीस पोशाक में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं। वन पीस के साथ अभिनेत्री धूप का चश्मा भी लगाए हैं और समंदर के किनारे पोज देती देखी जा सकती हैं।वहीं, बिपाशा ने इंस्टाग्राम के स्टोरी सेक्शन पर भी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनके साथ लाडली देवी और पति करण सिंह ग्रोवर भी नजर आ रहे हैं। बिटिया को पापा करण गोद में लिए हुए हैं और बिपाशा साथ में हंसती नजर आ रही हैं। शेयर किए गए वीडियो में से एक में वह पानी के किनारे तो कभी रेत पर चलती नजर आ रही हैं।