भिवानी में ट्रैक्टर कंपनी के सेल्समैन को वीडियो डिलीट करने के नाम पर पैसे मांगने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि उन्हें सामान्य अस्पताल भिवानी से संदेश मिला था कि एक ट्रैक्टर कंपनी के सेल्समैन का मोबाइल नंबर फेसबुक से लेकर नौकरी लगवाने के लिए एक लड़की बार-बार कॉल कर रही थी। डीएसपी ने बताया कि जब सेल्समेन भिवानी के गांव करू कंपनी के काम से गया तो लड़की ने फोन करके कहा कि मैं गांव में हूं और मुझे नौकरी लगवा दीजिए। जिस पर लड़की ने सेल्समैन को घर की बोलकर खेतों में ले गई। जहां पर तीन युवक पहले से ही इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने सेल्समैन को पकड़कर नग्न करके उसका वीडियो बनाया और उसके साथ मारपीट की।इसके बाद वीडियो डिलीट करने के नाम पर 35 हजार रुपए मोबाइल से ट्रांसफर करवा लिए। सेल्समेन और पैसे देने की बात कहकर भिवानी के समान अस्पताल में पहुंचा और इलाज कराया। मामले की शिकायत भिवानी पुलिस को दी। जिस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीनों आरोपियों से पूछताछ की जारी है।