तेहरान । अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी 13-14 नवंबर तक ईरान का दौरा करेंगे और देश के उच्च पदस्थ अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। ग्रॉसी ईरानी सरकार के सदस्यों के साथ-साथ ईरान के परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख मोहम्मद इस्लामी से भी मुलाकात करेंगे। ये बैठकें सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची के साथ ग्रॉसी की चर्चा के बाद होंगी। तेहरान में चर्चा के नए दौर का उद्देश्य मार्च 2023 में ईरान की परमाणु सुविधाओं के निरीक्षण पर बनी सहमति के संयुक्त वक्तव्य का कार्यान्वयन है।