- फडणवीस बोले- इसमें गलत क्या, कुछ लोगों को तमाशे की आदत
मुंबई । इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने शिवसेना UTB गुट के चीफ उद्धव ठाकरे के अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और NCP प्रमुख अजित पवार के बैग की भी चेकिंग की है।गडकरी के बैग की चेकिंग लातूर में की गई, जब वे औसा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अभिमन्यु पवार का प्रचार करने पहुंचे। भाजपा ने फडणवीस का वीडियो बुधवार को जारी किया। फडणवीस के बैग की चेकिंग 5 नवंबर को कोल्हापुर में की गई। अजित पवार ने खुद वीडियो जारी किया और बताया कि कैंपेनिंग के दौरान EC अफसरों के उनका बैग चेक किया।इससे पहले मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की चेकिंग की गई थी। वे उस्मानाबादगु में औसा सीट पर प्रचार करने आए थे। 11 नवंबर को यवतमाल के वनी एयरपोर्ट पर भी उनके बैग की जांच की गई थी। उद्धव अधिकारियों पर भड़क गए थे और उन्होंने कहा था कि मोदी के बैग की चेकिंग का वीडियो मुझे चाहिए।फडणवीस ने कहा कि बैग चेकिंग में कुछ गलत नहीं, कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है। अजित पवार ने कहा कि कानून का पालन करना और अफसरों का सहयोग जरूरी है।देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “कोल्हापुर में मेरा बैग चेक किया गया, इसके बाद 7 नवंबर को भी चेकिंग हुई। उद्धव जांच का विरोध कर लोगों का ध्यान भटका रहे हैं, वे रोकर-चिल्लाकर वोट हासिल करना चाहते हैं। बैग चेकिंग में गलत क्या है। चुनाव प्रचार के दौरान हमारे भी बैग चेक होते हैं। उद्धव को हताशा के इस स्तर पर आने की जरूरत नहीं है, लेकिन कुछ लोगों को तमाशा करने की आदत होती है।”NCP लीडर अजित पवार ने कहा, “आज इलेक्शन कैंपेन के दौरान मेरा बैग चेक किया गया। इलेक्शन कमीशन के अधिकारी रुटीन चेकअप के लिए मेरे हेलिकॉप्टर तक आए थे। मैंने पूरा सहयोग किया। मैं मानता हूं कि ऐसी प्रक्रिया निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है। हमें कानून का सम्मान करना चाहिए ताकि हमारा लोकतंत्र कायम रहे।”