नई दिल्ली।देश में ऊर्जा उत्पादन में स्वच्छ ऊर्जा का योगदान बढ़ाने और परमाणु ऊर्जा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने राज्यों से परमाणु रिएक्टर स्थापित करने की अपील की है। खासकर उन राज्यों से जहां थर्मल पावर प्लांट की लाइफ खत्म हो रही है और कोयला पहुंचाना भी मुश्किल प्रक्रिया है। इससे जहां देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सकेगी, वहीं दूसरी ओर जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होगी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के ऊर्जा मंत्रियों संग बैठक की। इसमें उन्होंने कोयला संसाधनों से दूर स्थित राज्यों को परमाणु आधारित पावर प्लांट स्थापित करने की सलाह दी। केंद्र सरकार की ओर से यह अपील देश में तेजी से बढ़ती बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए भी उठाया गया है। केंद्रीय बजट में सरकार ने छोटे पैमाने के परमाणु रिएक्टरों की स्थापना के लिए निजी निवेशकों के साथ साझेदारी की बात भी कही थी, जिससे बढ़ती ऊर्जा जरूरतें पूरी हो सकें।