मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर तेज हो गया। बुधवार को जिंतूर में एक जनसभा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोनिया गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आपका राहुल बाबा नाम का विमान पहले 20 बार क्रैश हो चुका है। महाराष्ट्र चुनाव में एक बार फिर 21वीं बार क्रैश होने वाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण सालों तक रोके रखने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने राम मंदिर बनवाया। औरंगजेब ने जिसे ध्वस्त कर दिया था, उस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निर्माण करवाया। अब आप गुजरात के सोमनाथ मंदिर आने के लिए तैयार रहें, क्योंकि यहां पर सोने का मंदिर बन रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मैंने चुनाव के दौरान विदर्भ, उत्तर महाराष्ट्र, पश्चिम महाराष्ट्र, कोंकण, मुंबई, मराठवाड़ा सभी जगहों का दौरा किया है। 23 नवंबर को महाराष्ट्र से महाविकास अघाड़ी का सफाया होने जा रहा है। यहां महायुति गठबंधन सरकार बनेगी।
CISF की महिला बटालियन संभालेगी एयरपोर्ट मेट्रो रेल की सुरक्षा की जिम्मेदारी : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को बताया कि सीआईएसएफ की महिला बटालियन एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचों की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेगी। इसके साथ ही वे कमांडो के तौर पर वीआईपी को भी सुरक्षा प्रदान करेंगी। सीाईएसएफ की पहली महिला बटालियन को केंद्र सरकार ने सोमवार को इसकी मंजूरी दे दी। इस बटालियन में एक हजार से अधिक महिला कर्मी शामिल हैं। अमित शाह ने कहा, “राष्ट्र के निर्माण के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाने के लिए पीएम मोदी एक मजबूत कदम उठाया। मोदी सरकार ने सीआईएसएफ की पहली पूर्ण महिला बटालियन की स्थापना को मंजूरी दे दी है।