साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने उस गेंदबाज का नाम बताया है जिसे वो सबसे खतरनाक गेंदबाज मानते हैं. क्लासेन ने जियो सिनेमा के साथ बात करते हुए सबसे मुश्किल गेंदबाज के बारे में खुलासा किया है. क्लासेन ने स्टार्क, कमिंस और शाहीन अफरीदी को सबसे मुश्किल गेंदबाज नहीं माना है. साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने भारत के जसप्रीत बुमराह को सबसे खतरनाक गेंदबाज करार दिया है. बता दें कि जनवरी 2016 में अपने इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से, बुमराह ने खुद को सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है. वह वास्तव में खेल के तीनों प्रारूपों में ICC रैंकिंग में नंबर 1 स्थान पर पहुंचने वाले दुनिया के एकमात्र गेंदबाज हैं. 30 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने भारत के लिए 2024 टी20 वर्ल्ड कप के आठ मैचों में 15 विकेट लिए और अपने शानदार प्रदर्शन के लिए उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भी जीता. दरअसल, जियो सिनेमा पर इंटरव्यू के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि सबसे मुश्किल औऱ खतरनाक गेंदबाज आप किसे मानते हैं. इसपर क्लासेन ने रिएक्ट किया और भारत के जसप्रीत बुमराह का नाम लिया. इसके अलावा क्लासेन ने सूर्यकुमार यादव को टी-20 क्रिकेट का ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम करार दिया है. बता दें कि साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन रिटेन होने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे थे.सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हेनरिक क्लासेन ने अबतक अपने करियर में 220 टी20 मैच में 4929 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक औऱ 31 अर्धशतक शामिल रहे हैं. टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो क्लासेन ने 55 मैच में 980 रन बनाए हैं. T20I में क्लासेन ने 5 अर्धशतक जमाए हैं.